Jharkhand Job Alert: 1105 पदों पर सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति का रास्ता हुआ साफ, जल्द होगी बहाली


Jobs in Jharkhand

धनबाद में शिक्षकों के 1105 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, दरअसल इन पदों को भरने के लिए जिला शिक्षा विभाग ने मुख्यालय को आवेदन भेज दिया है. शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमने नवंबर माह में ही रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भेजा था। अब उनकी बहाली का रास्ता भी साफ हो गया है। प्रदेश मुख्यालय से नियुक्ति का आदेश आते ही इस दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि राज्य मुख्यालय से सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए सभी जिलों से रिक्त पदों पर नियुक्ति मांगी गई थी. इसके बाद सभी स्कूलों को जिलों में शिक्षकों की सीधी नियुक्ति के लिए जिलावार आरक्षण रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए। बता दें कि धनबाद की तरह झारखंड के सभी जिलों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होनी है.

पहले चरण में 25 हजार से अधिक पदों पर होनी हैं नियुक्तियां

इसके तहत पहले चरण में 25 हजार पदों पर नियुक्ति की जानी है, जबकि दूसरे चरण में 24 हजार 4 सहायक प्राध्यापकों की बहाली की जाएगी। इन सभी की नियुक्ति झारखंड कर्मचारी आयोग करेगा। उम्मीद है कि जुलाई के बाद आयोग आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर देगा।

वेतन कितना होगा 

झारखंड में सहायक प्रोफेसरों को 5200-20200 के वेतनमान और 2400 से 2800 के ग्रेड पे पर नियुक्त किया जाएगा. इस आधार पर प्राथमिक विद्यालय में बहाल होने वाले सहायक प्रोफेसर को 26 हजार रुपये और एक जिन्हें मध्य विद्यालय में नियुक्त किया जाएगा उन्हें 28 हजार रुपये मिलेंगे। जबकि पुराने वेतनमान में शिक्षकों को नियुक्ति के समय 40 हजार रुपये मिलते थे।