Giridih: बैंक से पेंशन की राशि निकालकर जा रही वृद्ध महिला से स्कूटी सवार ने की छिनतई, बैंक के गार्ड समेत अन्य लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौपा


गिरिडीह

शहर के मकतपुर शांति भवन रोड स्थित सेंट्रल बैंक से शुक्रवार को पेंशन का पैसा निकालकर लौट रही वृद्ध महिला के साथ छीनतई की घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि बैंक में तैनात होमगार्ड की तत्परता से छीनतई कर भाग रहे युवक को दबोच लिया गया।

बताया जाता है कि शहर के अरगाघाट निवासी सावित्री देवी मामले को लेकर सेंट्रल बैंक से पेंशन की राशि 31हजार रूपये निकासी करने के बाद 10 हज़ार रुपए इंडियन ओवरसीज बैंक में अपने बच्चों के अकाउंट में जमा कर दिया। उसके बाद वृद्ध महिला बचे हुए 21 हज़ार रुपए थैला में रखकर सब्जी खरीद रही थी। इसी बीच मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मटरुखा निवासी विकलांग संतोष पंडित अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से गुजरने के क्रम पैसों से भरा थैला झपटकर भागने लगा। 

इस दौरान महिला के द्वारा हो-हल्ला किए जाने के बाद सेंट्रल बैंक के गार्ड मनोज कुमार चौबे ने अन्य लोगों की मदद से पैसा लेकर भाग रहे संतोष पंडित को पकड़ लिया और मामले की सूचना टाइगर मोबाइल और नगर थाना पुलिस को दी। इस बीच संतोष पंडित ने 7 हज़ार रुपए महिला को वापस लौटा दिया। जबकि अन्य स्कूटी की डिक्की में छुपा रखा था। जिसे बाद में पुलिस डिक्की से बरामद कर लिया।

इधर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद संतोष पंडित ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उसे पैसों से भरा थैला सड़क पर मिला था। जिसके बाद उन्होंने उसे उठा लिया।