Jharkhand: दो और शहरों से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, एयरपोर्ट तैयार, लाइसेंस का इंतजार


Airport In Jharkhand

झारखंड के दो और शहरों से जल्द ही हवाई सेवा शुरू होगी. एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने कहा कि बोकारो और दुमका एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. बोकारो एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही को लेकर बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन को डीजीसीए से लाइसेंस के लिए आवेदन करने को कहा गया था. वहीं, झारखंड सरकार को पत्र लिखकर डीजीसीए को दुमका एयरपोर्ट से परिचालन के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करने को कहा गया है.

उन्होंने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट पर एटीआर-72 विमान की सुविधा है. दुमका एयरपोर्ट पर 90 सीटर विमान के आवागमन की सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि स्टील उद्योग के लिए मशहूर बोकारो से हवाई सेवा शुरू होना काफी सुखद होगा. यहां के यात्रियों को रांची एयरपोर्ट आना होगा या ट्रेन से यात्रा करनी होगी।

जबकि दुमका झारखंड की उपराजधानी है. पर्यटन और राजनीति के लिहाज से दुमका काफी महत्वपूर्ण शहर है. दुमका में बाबा बासुकीनाथ धाम है. वहीं देवघर में बाबा वैद्यनाथधाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. अगर कोई देवघर के लिए फ्लाइट लेने में असमर्थ है तो उसके पास दुमका जाने का विकल्प होगा. इन दोनों शहरों से हवाई यात्रा शुरू होने से यहां के यात्रियों को सुविधा होगी.

निदेशक अग्रवाल ने बताया कि 2023 में ही बोकारो के साथ-साथ दुमका से भी उड़ान शुरू हो जायेगी. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) प्रयास कर रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय से भी इस संबंध में निर्देश प्राप्त हो चुके हैं। देश के अन्य स्थानों के साथ-साथ बोकारो और दुमका में भी परिचालन शुरू करना है.