Bihar: जमुई के बाजार में दर्जनों बदमाश करते रहे फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा बाजार दहला


जमुई

बिहार में बदमाशों ने एक बार फिर बेखौफ होकर फायरिंग की है. इस बार ये घटना जमुई जिले की है जहां करीब एक दर्जन बदमाशों ने बाजार में फायरिंग की. वे बिना किसी डर के सड़क पर फायरिंग करते रहे. फायरिंग करने वाले ये बदमाश इतने बेखौफ थे कि बाजार में काफी दूर तक फायरिंग करते रहे. इस दौरान बाजार में मौजूद सभी दुकानदार और लोग कहीं न कहीं कोने में छुपे रहे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा बाजार दहल उठा 

चंद्रदीप थाना क्षेत्र स्थित अलीगंज बाजार में शनिवार को अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा बाजार दहल उठा। गोली की आवाज सुनते ही बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बाजार आए लोगों के साथ ही दुकानदार समेत अन्य लोग इधर-उधर भागने लगे। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि क्या हो रहा है. सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी और वे जहां-तहां छुप गये. देखते ही देखते बाजार में सन्नाटा पसर गया।

बीच बाजार में फायरिंग शुरू कर दी 

जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की तरह शनिवार को अलीगंज बाजार की दुकानें खुली थीं. सड़क पर ट्रैफिक था. इसी क्रम में करीब आठ से दस की संख्या में अपराधी अचानक बाजार पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अपराधी बेखौफ होकर करीब आधे किलोमीटर तक बाजार में घूमते रहे और फायरिंग करते रहे.

बाजार में भगदड़ 

इस घटना से दुकानदार समेत अन्य लोगों में भगदड़ मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी अपराधी करीब बीस से पच्चीस वर्ष के थे. आधे घंटे से अधिक समय तक बाजार की सड़क पर घूम-घूम कर फायरिंग करते रहे.

फायरिंग की क्या वजह हो सकती है

घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश आराम से सोनखर गांव की ओर निकल गये. घटना की सूचना पाकर चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम पुलिस बलों के साथ अलीगंज बाजार पहुंचे. उन्होंने लोगों से घटना की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लोगों ने बताया कि पहले भी कुछ अपराधी अपना वर्चस्व कायम करने और दहशत फैलाने के लिए इलाके में गोलीबारी करते रहे हैं. हालांकि घटना के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई और गिरफ्तारियां भी की गईं. इस तरह की घटना से अलीगंज बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है.