गुमला
गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड में मनरेगा कार्य को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान गोलियां चलीं और तलवार भी खींच ली गई। इतना ही नहीं भुजली और डंडा से भी हमला किया गया। इस हमले में कलिंदर खान और नदीमुल्ला खान घायल हो गए। दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने सात हमलावरों को गिरफ्तार किया है।
मनरेगा वेंडर को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प
जानकारी के अनुसार पहले से चल रहे विवाद को लेकर अजमल खान उर्फ मंटू और शकील खान के बीच वर्चस्व की लड़ाई मंगलवार की रात दाहुदाद गांव में हिंसक झड़प में बदल गयी. दोनों पक्षों के 20 से अधिक लोगों के बीच लाठी-डंडों और तलवारों से जमकर मारपीट हुई। पिस्टल भी लहराई। इस घटना में छह से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिसमें कलिंदर खान व नदीमुल्ला खान की गंभीर स्थिति को देखते हुए गुमला रेफर कर दिया गया. जहां से दोनों घायलों को रांची रेफर कर दिया गया।
दोनों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। यह मामला दो मनरेगा विक्रेता अजमल खान और शकील खान के बीच का है. पुलिस ने शकील खान के घर से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। इन दोनों के गुट अपने-अपने क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित करना चाहते थे।
तलवार और खुखरी समेत सात आरोपी गिरफ्तार
इस मामले को लेकर पुलिस अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी शकील खान, सद्दाम खान, फरफीन खान को फरार होने के क्रम में कुरुंद मोड़ से गिरफ्तार किया है. वहीं, छापेमारी में शरीफ खान और इश्तियाक खान को चैनपुर हुकरा पहाड़ से, जबकि सज्जाद खान को लाइफ लाइन अस्पताल से गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा फरीद खान उर्फ मंगरा को भी भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक बाइक, चार तलवार, एक खुखरी, एक चाकू और दो डंडे भी बरामद किए हैं.
दो अन्य आरोपी फरार
इस संबंध में अंचल निरीक्षक बैजू उरांव ने बताया कि दो अन्य आरोपी फरार हैं. उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस हिंसक झड़प का मूल कारण मनरेगा के क्रियान्वयन में वर्चस्व है। अंचल निरीक्षक बैजू उरांव, चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, डुमरी थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय, जानी थाना प्रभारी मनीष कुमार, राजेश कुमार, आलोक कुमार, मुकेश कुमार, प्रियंका कुमारी, मदन शर्मा सहित अन्य। छापेमारी दल में थाने के सशस्त्र बल शामिल थे.
रास्ते में घात लगा किया हमला
इधर, हमले में घायल वेंडर मुजम्मिल खान व उस्मान खान ने बताया कि हम मनरेगा में काम करते हैं. मंगलवार को मजदूरी भुगतान करने कटारिकोना गांव गया था। रात को लौटते समय जामगाई गांव में भोज में शामिल हुआ। जिसके बाद हम वापस चैनपुर लौट रहे थे। इसी क्रम में पहले से घात लगाए बैठे शकील खान, सद्दाम खान व उसके करीब 10 साथियों ने दाहुदगांव जमगाई मोड़ के पास गाली-गलौज व गाली-गलौज शुरू कर दी.
उन्होंने कहा कि आज तुम हाथ आया है, आज तुम मारे जाओगे। उस समय सभी हमलावर हथियारों से लैस थे। शकील खान के हाथ में पिस्टल थी। बाकी लोगों के हाथ में तलवार, बलुवा, चपड़, भुजली समेत कई घातक हथियार थे। शकील खान ने अपनी टीम के साथ दबाव में हमसे मनरेगा जॉब कार्ड मांगना शुरू कर दिया। जॉब कार्ड देने से मना किया तो हमला कर दिया। जिससे दोनों वेंडर घायल हो गए।