कुचाई के गुंटी गांव के पार्वती कुमारी (8 वर्ष), छोटन सिंह मुंडा (3 वर्ष), सविता कुमारी (10 वर्ष), जोन मुंडा (12 वर्ष), हिसी कुमारी (10 वर्ष), डोमा मुंडा (8 वर्ष), लोंबो कुमारी (7 वर्ष), रवींद्र मुंडा (10 वर्ष), कायरा मुंडा (25 वर्ष), लाल सिंह मुंडा (25 वर्ष), सुकी कुमारी (6 वर्ष) एवं मातकमडीह गांव की सुभद्रा कुमारी (8 वर्ष) तथा मंगल लौहरा (24 वर्ष) का इलाज कुचाई सीएचसी में चल रहा है. वहीं, सड़क दुर्घटना में मामूली रूप से घायल कुचाई के गुंटी गांव की पार्वती देवी (45 वर्ष), एतवा मुंडा (40 वर्ष), रतन मुंडा (18 वर्ष), कायरा मुंडा (25 वर्ष) और एक अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
कुचाई सीएचसी में इलाज करने वाले डॉ. शिवलाल कुंकल, डॉ. पूजा व डॉ. सुशील कुमार महतो, नर्स निशा कुमारी, गोविंद महतो व स्वरूप कुमार भोल की टीम ने इलाज किया. इसमें आंशिक रूप से घायल पांच लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि शेष 13 का इलाज कुचाई सीएचसी में चल रहा है।