Jharkhand: पूर्व सीएम रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, कहा- योग उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं


झारखंड

21 जून को पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया गया। करोड़ों लोगों ने योग किया। भारत के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र से लेकर यूरोप, अमेरिका, एशिया, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया आदि महाद्वीप के अधिकांश देशों में इस कार्यक्रम को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। लेकिन, रांची के मेकॉन स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को लेकर पूर्व सीएम रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। 

योग दिवस में शामिल नहीं होने पर रघुवर ने उठाए सवाल 

पूर्व सीएम रघुवर दास ने बताया कि मंगलवार को जानकारी मिली कि राजधानी के मेकॉन स्टेडियम में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे और खुद भी योगाभ्यास करेंगे. यह कार्यक्रम बुधवार सुबह छह बजे से होना था। कार्यक्रम तो हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसमें शामिल नहीं हुए. वैसे तो उन्होंने बाद में हुई कई सरकारी बैठकों में हिस्सा लिया। इससे साफ है कि उनकी तबीयत ठीक है.

रघुबर दास ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधा 

उन्होंने सवाल उठाया कि स्वस्थ होने के बाद भी मुख्यमंत्री सुबह योग दिवस कार्यक्रम में क्यों नहीं शामिल हुए. आधिकारिक स्तर पर उनकी अनुपस्थिति का कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन कई लोगों ने यह जरूर कहा है कि देर से उठने के कारण वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि देर से उठने वाले राज्य के मुख्यमंत्री को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।