साहिबगंज
जमालपुर थाना क्षेत्र के मिल्कीगंज मुंगेर निवासी तुन्नी यादव के आवेदन पर साहिबगंज के मुफस्सिल थाने में साहिबगंज में मालवाहक जहाज डुबाने के प्रयास के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में दाहू यादव समेत 11 लोगों को नामजद और चार अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. ऑनलाइन आवेदन के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार की शाम घटना स्थल की जांच की.
दियारा इलाके समेत पहाड़ी इलाकों में छापेमारी
इसके बाद शुक्रवार की रात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दियारा क्षेत्र सहित पहाड़ी इलाकों में छापेमारी की गई. पुलिस ने रामपुर दियारा, गोपालपुर दियारा, करम पहाड़ और शोभनपुर भट्टा के आसपास के इलाकों सहित कुछ स्थानों पर लोगों से पूछताछ की। हालांकि किसी की गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आई है।
बनाया गया है इन्हे आरोपी
दाहू यादव, सुनील यादव, मुनीम यादव, राहुल यादव, जुलाई यादव, राजीव यादव, छवि नाथ यादव, संजय प्रसाद यादव, रामदर्श यादव, भीम यादव, आकाश यादव सहित चार अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच करायी गयी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार की शाम जहाज डुबाने के प्रयास के संबंध में तुन्नी यादव ने मुफस्सिल थाने में ऑनलाइन आवेदन दिया था. इस आवेदन में कहा गया है कि 16 जून 2023 की शाम को वह समदा निवासी रमेश यादव, पुराना साहिबगंज निवासी संजय यादव और जहाज के चालक और उसके साथियों के साथ सभी ड्यूटी पर थे. तभी अचानक 11 लोग राइफल, बंदूक, देसी कट्टा, गैस कटर और एलपीजी सिलेंडर लेकर जहाज पर चढ़ गए. आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए सभी को बंधक बना लिया था। उनमें से एक ने आदेश दिया कि जहाज में गैस कटर से छेद करके जहाज को डूबो दिया जाए।
छापेमारी जारी है, जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी : पुलिस
मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया है कि 16 जून की रात रवि उर्फ टून्नी यादव ने समदा घाट पर जहाज पर एलपीजी सिलेंडर ले जाने के मामले में ऑनलाइन शिकायत की थी. पुलिस ने मामले की जांच कर कांड संख्या 59/23 धारा 147/148/149/307/341/342/437/438/441/442/504/511 व 120बी व धारा 27 आम्र्स के तहत मामला दर्ज कर लिया है. छापेमारी अभियान जारी है. बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।