हजारीबाग
हजारीबाग जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान से जमीन पर कब्जा लेने पहुंची पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गयी. इसमें कई लोग घायल हुए हैं। घायलों में पुलिसकर्मी और ग्रामीण दोनों शामिल हैं। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है।
बीएसएफ जवान को जमीन दखल कराने पहुंची थी पुलिस
दरअसल, हजारीबाग के पदमा में बीएसएफ जवान प्रकाश शर्मा को ग्रामीण उनकी ही जमीन का घेराव करने से रोक रहे थे. प्रकाश ने इसकी शिकायत पुलिस और प्रशासन से की। शुक्रवार को पुलिस की टीम बीएसएफ जवान की जमीन पर कब्जा लेने के लिए पहुंची थी. बाउंड्रीवाल का निर्माण चल रहा था।
एसडीएम समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
इसी बीच ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। मारपीट में कई लोग घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। सूचना मिलते ही बरही की एसडीएम पूनम कुजूर, एसडीपीओ नजीर अख्तर व सीओ मो मोजाहिद अंसारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।