Bihar: थम नहीं रहा सीतामढ़ी में खूंखार तेंदुए का आतंक, खेत में काम कर रहे दो किसानों पर किया हमला


सीतामढ़ी 

सीतामढ़ी में एक बार फिर खूंखार तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. भाव प्रसाद गांव के चवन्नी इलाके में शनिवार को खेत में काम कर रहे दो किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। दोनों किसानों की जान तो बच गई, लेकिन इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों किसान मक्के के खेत में काम कर रहे थे तभी तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से घायल दोनों किसानों को आनन-फानन में डुमरा पीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। रेंज अधिकारी एसके सोरेन ने इसके तेंदुआ होने की पुष्टि की है। ग्रामीणों को पूरी तरह से सावधान रहने को कहा गया है।

मक्के के खेत में तेंदुआ 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के डुमरा प्रखंड के भाव प्रसाद गांव में तेंदुआ मक्के के खेत में बैठा हुआ था. नंदकिशोर राय अपने मक्के के खेत की रखवाली कर रहे थे। जैसे ही वह घर लौटने के लिए मचान से नीचे उतरा, राय पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया, जो पहले से ही घात लगाकर हमला कर चुका था। तेंदुए ने राय के हाथ पर दांतों से हमला कर दिया। राय घायल अवस्था में गांव पहुंचे और लोगों को जानकारी दी। उसका डुमरा पीएचसी में इलाज चल रहा है। यह घटना सुबह करीब आठ बजे हुई।

सूचना के घंटों बाद वन विभाग की टीम पहुंची 

इधर, खेत में तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिलने पर खेत के आसपास भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने तेंदुए को घेर लिया। कुछ लोग तेंदुए की तलाश में खेत के पास गए। इस दौरान तेंदुआ कुछ देर के लिए बाहर निकला और दीपू राय नामक व्यक्ति को काटकर घायल कर दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वह मक्का के खेत में लौट आया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी।

सुबह आठ बजे डुमरा थाना व वन विभाग को सूचना दी, लेकिन दोपहर तक दोनों जगहों से कोई गांव नहीं पहुंचा था. वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों से जानवर की तस्वीर का वीडियो बनाकर ही कुछ कार्रवाई करने को कह रहे थे। तेंदुए के हमले में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिलने पर पुलिस भी थाने पहुंच गई जिसे पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

घायल व्यक्ति का चल रहा है इलाज

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, वीडियो भेजने के बाद वन विभाग का एक कर्मी गांव पहुंचा. उनके पास ऐसा कुछ नहीं था, जिससे तेंदुए को पकड़ा जा सके। उसके हाथों में केवल लाठियां थीं और वह मजदूर भी नहीं था, बल्कि वन विभाग के अधीन बागान मजदूर था। यह टीम दौरे पर गई थी। कुछ देर बाद एक और टीम आई है, जो खेमे की है। रेंज अधिकारी एसके सोरेन ने बताया कि तेंदुआ मक्के के खेत में छिपा हुआ है. मुजफ्फरपुर से रेस्क्यू टीम आ रही है। तब तक वन विभाग की जिला टीम मौके पर मुस्तैद है। तेंदुए ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया है, जिसका इलाज चल रहा है।