Politics: कुएं में कूद जाऊंगा, कांग्रेस में नहीं जाऊंगा! नितिन गडकरी ने पीएम मोदी को बताया दूरदर्शी


9 Years of Pm Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने देश में 9 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर बीजेपी मोदी@9 महा जन संपर्क अभियान के नाम से तरह-तरह के कार्यक्रम कर रही है. ऐसे ही एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को महाराष्ट्र के भंडारा पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस को लेकर एक बेहद दिलचस्प किस्सा सुनाया। साथ ही यह भी बताया कि जो काम कांग्रेस ने 60 साल में नहीं किया, उसे मोदी सरकार ने 9 साल में कैसे कर दिया.

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर नितिन गडकरी ने कहा, 'एक बड़े नेता ने मुझे कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी थी. मैंने उन्हें जवाब देते हुए कहा था कि मैं कांग्रेस में शामिल होने के बजाय कुएं में कूदकर आत्महत्या करना पसंद करूंगा।

बीजेपी की विचारधारा सिर्फ सहारा; हमें सत्ता मिले या न मिले, दूसरा नहीं कोई किनारा 

केंद्रीय परिवहन मंत्री ने अपने शुरुआती राजनीतिक करियर से लेकर अब तक के अपने राजनीतिक सफर के कई अनुभव बताए. दिवंगत कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने उनसे कहा था कि आप बहुत मेहनती और काबिल नेता और कार्यकर्ता हैं. यदि आप कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं तो यहां आपका भविष्य उज्जवल होगा। लेकिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने उन्हें साफ-साफ कह दिया था कि वह कुएं में कूदकर आत्महत्या कर लेंगे, लेकिन कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका बीजेपी और उसकी विचारधारा में गहरा विश्वास है. मुझे सत्ता मिले या न मिले, मैं बीजेपी के साथ काम करता रहूंगा.

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विश्व शक्ति बनने की ओर है अग्रसर
 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने दिल खोलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास को भूलने से काम नहीं चलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी भारत को आत्मनिर्भर बनाने निकले हैं. वे देश का विकास करने निकले हैं। वे भारत को विश्व शक्ति बनाने के लिए निकल पड़े हैं। इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार है। देश की कमान सही नेतृत्व के हाथों में है। गडकरी ने कहा कि 60 साल तक कांग्रेस सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा देती रही, गरीबी नहीं हटी. कांग्रेस ने सिर्फ नारों को साठ साल की उपलब्धि बताया है। नौ साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने साठ साल में कांग्रेस से ज्यादा काम किया है.