जमुआ, गिरिडीह
रिपोर्ट : हरिओम कुमार
मंगलवार को प्रतापपुर पैक्स में अनुदान पर बीच वितरण शुरू हुआ। वितरण का शुभारंभ स्थानीय पंचायत समिति सदस्य अब्दुल गफुर अंसारी एवं पैक्स अध्यक्ष देवकी यादव ने फीता काटकर किया। मौके पर पैक्स प्रंवधक रमेश कुमार उपस्थित थे।
पैक्स प्रवंधक रमेश कुमार ने कहा कि पैक्स में ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, जिसकी शुरुआत मंगलवार प्रतापपुर पैक्स से की गई है। यहां किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात अनुदानित दर पर बीज वितरण शुरू कर दिया गया है। किसानों को यह बीज ब्लॉक चैन सिस्टम के माध्यम से मिल रहा है। इसके लिए किसानों को सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके लिए मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर का होना आवश्यक है।
फिलहाल प्रतापपुर पैक्स को स्वर्ण किस्म का धान बीज एमटीयू 7029 कुल 30 क्विटल उपलब्ध कराई गई है। प्रखंड के पैक्स में से अपनी सुविधानुसार किसान 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज क्रय कर सकते है। मोबाइल पर आए ओटीपी को पैक्स में बता कर बीज प्राप्त कर सकते हैं। सभी किसानों को ऑन द स्पॉट पैक्स में ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा। मौके पर काफी संख्या में कृषक उपस्थित थे।