डुमरी, गिरिडीह
गिरिडीह के डुमरी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार की शाम बारिश और वज्रपात से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना दो महिलाओं के साथ डुमरी के घुटवाली गांव में उस समय हुई, जब दोनों बकरियां चराकर लौट रही थीं. इस दौरान बिजली चमकने के साथ बारिश होने लगी। जिसमें डूमरचंद महतो की 50 वर्षीय पत्नी गौरी देवी और मोनिका देवी पर बिजली गिर गई।
इसमें गौरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चांदी महतो की पत्नी मोनिका देवी गंभीर रूप से झुलस गई। फिलहाल मोनिका का इलाज जारी है. घुटवाली गांव की घटना पर जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, झामुमो नेता राकेश महतो, भाजपा नेता सुरेंद्र साहू समेत कई स्थानीय नेता डुमरचंद महतो के घर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया.
इधर, डुमरी के रतीडीह गांव में बारिश और तेज हवा के कारण एक कच्चा मकान धराशायी हो गया. जिसमें एक महिला की दबकर मौत हो गई। हालांकि अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार घटना के समय महिला अपने कच्चे मकान में सो रही थी। इसी बीच बारिश के बीच तेज हवा भी चलने लगी। जिसमें महिला की मौत का मामला सामने आया है।
सूचना मिलने के बाद दो थानों की पुलिस दोनों गांवों में पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार घुटवाली गांव में एक मवेशी की मौत हो गई है, जबकि डुमरी के कई इलाकों में बिजली गिरने से कुछ ग्रामीण झुलस गए. फिलहाल डुमरी के मीना जनरल अस्पताल समेत कई जगहों पर सभी का इलाज चल रहा है.
प्री-मानसून बारिश के कारण मंगलवार को शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर पेड़ गिर गए। पहली घटना शहर के लाइन मस्जिद रोड में हुई। जहां बारिश से एक विशालकाय पुराना पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। तो वहीं शहर में ही एक और पेड़ गिरने की बात कही जा रही है।