Jharkhand: गुमला में शादी में गई नाबालिग से अपहरण के बाद गैंगरेप, 5 युवकों पर मामला दर्ज


गुमला

गुमला में एक नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने गैंगरेप किया है. पीड़िता की उम्र 15 साल है। शादी समारोह से अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की है। साथ ही पुलिस व ग्रामीणों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने धमकी के बाद एक दिन बाद थाने आकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. धोधरा गांव के समीर उरांव व बृज उरांव व तीन अन्य युवकों को आरोपी बनाया गया है.

परिजनों ने बताया कि 31 मई को गांव में शादी समारोह था. रात आठ बजे मेरी बेटी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव गई हुई थी। मोहल्ले में शादी समारोह में नाच-गाना चल रहा था। जहां युवती खड़ी थी। इसी बीच धोधरा गांव के समीर उरांव व बृज उरांव ने बच्ची को जबरन स्कूटी में बैठा लिया और हाथ से उसका मुंह पकड़कर अपहरण कर लिया. इसके बाद तीन अन्य दोस्तों को मोबाइल से कॉल कर बुलाया। उसके बाद गांव के बगीचे में पांचों युवकों ने बारी-बारी से बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. रात होने के कारण बगीचा सुनसान था। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा दिये गये आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं, गुमला सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है.