Gopalganj: अवैध एवं ओवरलोडेड बालू के ट्रकों से जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने वसूला एक करोड़ से अधिक का जुर्माना



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश

गोपालगंज जिले के एन. एच 27‌ और एस. एच 90 पर अवैध बालू और ओवरलोडेड बालू के ट्रकों के आवाजाही का सिलसिला एक पल भी नहीं थम पाता है. सम्बद्ध थानों की पुलिस अवैध ट्रकों से अवैध वसूली कर ट्रकों को लगातार पास करा देती है. अवैध वसूली करते कई जवान को ट्रकों ने कुचल भी दिया है. अवैध वसूली और बालू ढुलाई की खबरें लगातार छपती रहीं हैं.
 
ऐसे में गोपालगंज के डीएम डाक्टर नवल किशोर चौधरी और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने इसकी सत्यता और ट्रकों पर कार्रवाई के लिए एक टीम गठित किया जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक, सदर एसडीएम डाक्टर प्रदीप कुमार और सदर एसडीपीओ प्रांजल को शामिल किया गया. टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के एन .एच 27 पर शनिवार की संध्या से छापामारी कर ओवरलोडेड बालू लदे तथा अवैध बालू लदे चालीस ट्रकों को जब्त किया तथा उन ट्रकों से जुर्माने के तौर पर एक करोड़ से अधिक की राशि वसूल की गई.