Gopalganj: मांझा पुलिस ने एक सैलून से 51 पुड़िया गांजा किया जब्त, संचालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल



गोपालगंज, बिहार

गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के भड़कुइया बाजार में एक सैलून से पुलिस ने इक्यावन पुड़िया गांजा जब्त किया है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई तथा छापामारी दल में मांझा थाना की पुलिस और गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा गठित नारायणी टीम शामिल थी.
  
गांजा बेंचने का धंधा काफी दिनों से फल फूल रहा था,जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाई की गयी है.इस सिलसिले में राजा नामक सैलून चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.