Jamua: प्रखंड मुख्यालय सहित सभी पंचायतों में लगा सामाजिक सुरक्षा पेंसन केम्प



जमुआ, गिरिडीह
रिपोर्ट : हरिओम कुमार

जमुआ प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के छुटे हुवे लाभार्थियों का आवेदन लेने एवं विशेष तौर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के समस्या समाधान के लिए मुख्यालय समेत प्रखंड के सभी 42 पंचायतों में शिविर लगाकर शनिवार को आवेदन प्राप्त किया गया है। वही केम्प में पहुँचे लाभार्थियों के साथ विभिन्न प्रकार के समस्याओं का निष्पादन भी किया गया है।
 
मौके पर पहुंचकर सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक कौशिक अप्पू ने जमुआ प्रखंड मुख्यालय में लगे केम्प का औचक निरीक्षण किया। उक्त अवसर पर श्री अप्पू ने बताया कि जमुआ प्रखंड मुख्यालय सहित सभी पंचायतों में आज केम्प लगाया गया है, जहां छूटे हुवे लाभार्थियों का आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के समस्या समाधान के लिए निश्चित रूप से आवश्यक दस्तावेज लाना जरूरी है। इनमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति पत्र, पूर्व में पेंशन भुगतान संबंधी साक्ष्य की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति आदि शामिल है। 

इधर बीडीओ अशोक कुमार के कहा कि उपायुक्त महोदय के निर्देशानुसार आज प्रखंड मुख्यालय सहित सभी पंचायतों मे छूटे हुए योग्य लाभुको का पेंशन आवेदन कैम्प आयोजित किया गया है। कहा कि पूर्व में भी सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया था कि अपने अपने क्षेत्रों में आयोजित पेंशन कैम्प का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लोगों को प्रखण्ड एवं ग्राम पंचायतों में लगे केम्प में सम्मिलित होकर अधिक से अधिक लोगें का आवेदन पत्र प्राप्त कर लाभुकों को लाभान्वित करें। साथ ही कहा कि आज के केम्प में आये आवेदनों का लिस्टिंग किया जा रहा है। वहीं पंचायतों में लगे केम्प का भी डेटा प्राप्त किया जा रहा है, जिसमे दर्जनों की संख्या में आवेदन प्राप्त होने की सूचना है।
इधर जमुआ केम्प का संचालन वरीय लेखा लिपिक आशुतोष कुमार झा एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक कुमार के द्वारा किया गया।