गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के हम पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह राणा ने कहा कि पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन जी का एनडीए गठबंधन में शामिल होने का निर्णय स्वागत योग्य एवं ऐतिहासिक है।
गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने वाली हम पार्टी के एनडीए में आने से बिहार और देश की राजनीति में एनडीए मजबूत होगा तथा आगामी लोकसभा एवं बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
इस अवसर पर प्रधान महासचिव रितेश कुमार सिंह, महासचिव सत्येन्द्र सिंह, राजू सिंह, कृष्णा कुशवाहा, आनंद सिंह, मो लालबाबू, युनुस अंसारी, हसन इमाम सोनू, नंद जी प्रसाद,ओम प्रकाश नारायण सिंह, शिवशंकर ठाकुर , पंकज श्रीवास्तव, भीमशंकर प्रसाद, अवध बिहारी शाही, आनंद सिंह, वरूण कुमार, विनोद राम, राजेन्द्र मांझी, राजेश मांझी आदि ने भी हर्ष व्यक्त किया है।