गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई।
मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर महिला की हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के मायके वालों के आरोप पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सीमापवर्ती उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना अंतर्गत बहादुरपुर गांव निवासी शिवजी गुप्ता की पुत्री रानी देवी की शादी कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरसिया बाजार निवासी महेश गुप्ता के साथ लगभग सात साल पूर्व हुई थी। पता चला है कि बुधवार की देर रात रानी देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई परिवार के लोग उसे इलाज के लिए गोरखपुर ले जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर विवाहिता की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। विवाहिता के मायके वालों के कुचायकोट पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष साक्षी राय का कहना था कि विवाहिता की मौत के मामले में मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।