गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के कुचायकोट और गोपालपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को लगी आग से चार घर जलकर राख हो गए। इस घटना में लगभग तीन लाख रुपये की क्षति का अनुमान है।
गोपालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पकड़ियार गांव निवासी कैलाश भगत के घर में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग गई। जब तक घरवाले कुछ समझ पाते आग ने उग्र रूप ले लिया। इस बात की सूचना किसी ने गोपालपुर पुलिस को दी। जानकारी लगने पर गोपालपुर थाने से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। तब तक कैलाश भगत की झोपड़ी और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। इस घटना में लगभग एक लाख रुपये की क्षति का अनुमान है।
वहीं एक अन्य घटना में कुचायकोट थाना क्षेत्र के हेम बरदाहा गांव में लगी आग से योगी लाल यादव, वीर लाल यादव और शंभू यादव की झोपड़ी जलकर राख हो गई। कुचायकोट थाने से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से यहां भी आग पर काबू पाया। इस घटना में लगभग दो लाख की संपत्ति की क्षति का अनुमान है।