Bhagalpur: नाथनगर में हुआ बम ब्लास्ट, दो बच्चे हुए घायल, मची अफरातफरी



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

भागलपुर के नाथनगर इलाके में बम ब्लास्ट की घटना से इलाके में अफरा -तफरी मच गयी है। बम विस्फोट नाथनगर के मधूसूदनपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर इलाका स्थित एक बगीचे में हुई है। बम धमाके होने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों घायल बच्चों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि मधूसूदनपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर स्थित बगीचे में धर्मेंद्र चौरसिया नामक व्यक्ति का चदरानुमा घर है, जहां बड़ा जोरदार धमाका हो गया। इस धमाके में एक सात वर्षीय बच्चा बालवीर कुमार और दूसरा नौ वर्षीय बच्ची टीसू कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल बालवीर कुमार का हालत गंभीर बताया जा रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।