Gopalganj: बलथरी गांव के अग्निकांड के शिकार पीड़ितों को विधायक द्वारा दी गयी राहत सामग्री



गोपालगंज, बिहार 
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश

गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव में अग्निकांड के शिकार हुए पीड़ित परिवारों के मदद में हाथ आगे बढ़ाते हुए कुचायकोट विधानसभा के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय और उनके भतीजे (जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष) मुकेश पांडेय ने अपने निजी कोष से आधा दर्जन से अधिक पीड़ित परिवारों को नगद, बर्तन, कपड़ा, अनाज तथा अन्य जरूरत की चीजें उपलब्ध कराया है। ज्ञात हो कि कुचायकोट प्रखंड के बलथरी गांव में गुरुवार की दोपहर लगी आग में आधा दर्जन से अधिक घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। परिवार जो अग्निकांड के शिकार हुए उनकी रातें खुले आसमान के नीचे कट रही हैं। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों के हुए नुकसान का सर्वे का काम कराया जा रहा है। 

इस बीच शनिवार को स्थानीय विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय और उनके भतीजे द्वारा पीड़ित आधा दर्जन से अधिक परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर मुकेश पांडेय ने कहा की आगे भी सरकारी स्तर पर पीड़ित परिवारों को सहायता दिलाने के अलावा जो भी मदद संभव होगा किया जाएगा। इस मौके पर शिव प्रसाद, ध्रुप प्रसाद, तूफानी प्रसाद ,बीतन जी प्रसाद, शिवपूजन प्रसाद, राजेश प्रसाद जयप्रकाश प्रसाद, समेत अन्य पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है