Gopalganj: बीच सड़क में चलते राहगीर पर गिरा हाई वोल्टेज तार, मचा अफरातरी



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश

गोपालगंज जिले के विजयीपुर मुसेहरी मुख्य सड़क पर अचानक हाई वोल्टेज तार टूट कर राह चलते राहगीर बबलू के उपर गिरा पड़ा, जिससे वहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। लोग सड़क पर इधर उधर भागने लगे। इस दौरान बबलू भाग्यशाली रहे कि बिजली आपूर्ति अचानक बंद हो गयी, वावजूद बबलू को हल्की चोटें आई हैं और उनकाा साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया है।
 
लोगों द्वारा आनन-फानन में विजयीपुर पावर हाउस फ़ोन किया गया जिसके बाद बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया। लेकिन इस दौरान मुख्य सड़क पर दोनों तरफ से सैकड़ों गाड़ियों का जाम लग गया। लगभग आधा घंटा तक सड़क जाम रहने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे, तब जाकर सड़क जाम हटा। वहीं सूचना मिलते ही विजयीपुर थाने के एसआई नवल-किशोर सिंह भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच गए। 

बता दें, पूरे क्षेत्र में बिजली विभाग के अनेकों हाई वोल्टेज तार बीच सड़क पर लटकते नजर आते हैं, लेकिन विभाग भी ठीकेदारी प्रथा के आगे विवश है।