Bihar: गोपालगंज में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का कार्यक्रम रद्द, उड़ीसा ट्रेन हादसे के कारण नहीं हुआ कार्यक्रम



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश

गोपालगंज जिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार तीन जून को आगमन कार्यक्रम निर्धारित था। उनके स्वागत की व्यापक तैयारी भी की गयी थी। किंतु उड़ीसा में हुए ट्रेन हादसे के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी ने दी है तथा उन्होंने उड़ीसा ट्रेन हादसे में मरे लोगों के प्रति गहरी संवेदना और दुख व्यक्त किया है।

उधर उड़ीसा रेल हादसे में मरे लोगों के प्रति जिले के नेताओं, बुद्धि जीवियों ने भी शोक व्यक्त किया है। शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा के शुभनारायण सिंह, प्रकाश लाल श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, धनु पांडेय, जदयू के प्रमोद कुमार पटेल आदि शामिल हैं। बता दें बैकुंठपुर प्रखंड के सटे सीमा कुदरिया के पास अम्बेडकर चौक पर, बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली डाक-बंगला चौक पर तथा महमदपुर चौक कर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को जनता सिक्को से तौलती। उनके आगमन की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई थी।