गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर नहर पर विशेष वाहन जांच के दौरान एक देशी कट्टा एवं चोरी की एक टीवीएस बाइक के साथ दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि थावे थाने के अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोमवार को अपने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के कबिलास पुर नहर पर वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान गोपालगंज की तरफ से आ रहे एक टीवीएस बाइक पर सवार दो लोगों को रूकने के लिए संकेत दिया गया।
पुलिस द्वारा रूकने का इशारा करते ही टीवीएस बाइक सवार भागने लगे और मौके पर पुलिस के जवान भी खदेड़ कर दोनों को बाइक के साथ दबोच लिये। बाइक की कागजात मांगने पर इन दोनो के द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाया गया।
वहीं तलाशी लेने पर मांझा थाने के देवापुर आकिल टोला गांव के अपराधी नीतीश कुमार के पास से एक देशी कट्टा और मोबाइल बरामद किया गया। जबकि दूसरा अपराधी मांझा थाने के मीरा टोला देवापुर के मिलन कुमार के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया।
मौके पर ही दोनों को चोरी की बाइक व देशी कट्टा और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वही प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया की गिरफ्तार दोनों अपराधियों के विरुद्ध चोरी की बाइक और आर्म्स एक्ट तहत प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।