देवघर
देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र में देवसंघ-सतार मार्ग के सामने फर्नीचर दुकानदार 27 वर्षीय किशन सिंह की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही सुबह करीब साढ़े पांच बजे कुंडा थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मृतक के पास से स्क्रीन टूटा मोबाइल, एक शराब की बोतल, दो पानी की बोतल और तीन डिस्पोजेबल गिलास बरामद किए हैं। घटनास्थल के बगल में कुरकुरे, चिप्स का रैपर, सिगरेट का बट और माचिस आदि भी पड़ा हुआ था। यह सब देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीन-चार लड़कों ने किशन के साथ बैठकर शराब पीकर उसकी हत्या कर दी।
किसी परिचित के बुलाने पर दुकान बंद कर निकला था किशन
पुलिस ने शव के सिर के पास से खून से लथपथ एक बड़ा पत्थर बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने उसी पत्थर से किशन के चेहरे को नोच डाला है। किशन मूल रूप से सरठ थाना क्षेत्र के करहैया गांव का रहने वाला था और रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर में मकान बनाकर अपने रिश्तेदारों के यहां रहता था. बायपास सर्कुलर रोड पर पेट्रोल पंप के पास उसकी फर्नीचर की दुकान है। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे किसी परिचित के बुलाने पर वह दुकान बंद कर निकला। इसके बाद वह पूरी रात गायब रहा। एक बार रात करीब 10 बजे उसकी मां से मोबाइल पर बात हुई। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया। परिजन रात भर उसकी तलाश करते रहे। सुबह पुलिस ने शव बरामद होने की जानकारी दी।
तीन लड़कों के बारे में मिली है जानकारी
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन व रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। एसडीपीओ पवन कुमार के साथ इंस्पेक्टर संजय बर्मन, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, एसआई संतन कुमार, अनिमानंद रोशन टोप्पो और एएसआई कोलया कलुंडिया भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. फिलहाल पुलिस को तीन लड़कों के बारे में जानकारी मिली है जो रात में किशन के साथ थे. पुलिस इन तीनों की तलाश कर रही है। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.