Gopalganj: एक हजार बीस अदद बियर के साथ दो शराब तस्करों को गोपालपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

 गोपालगंज‌ जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने थाना क्षेत्र के खालगांव नहर के पास वाहन जांच के दौरान एक बोलेरो से एक हजार बीस अदद केन वियर जब्त किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान व बोलेरो के चालक समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें अग्रेतर कार्रवाई हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया। 

थानाध्यक्ष रंजीत पासवान ने बताया कि गोपालपुर पुलिस की एक टीम सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के खालगांव नहर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक बोलेरों को रोक कर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो बोलेरों में छुपा कर लाया जा रहा एक हजार बीस अदद कैन वियर बरामद किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा चालक समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा वाहन को जब्त कर लिया गया। 

गिरफ्तार युवकों में सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव निवासी रंजीत सिंह तथा गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के जादो पिपरा निवासी सिराज खान उर्फ टुनटुन शामिल है ।