गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
ज़िला कांग्रेस कार्यालय परिसर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी का 53वा जन्मदिवस पार्टी के ज़िला अध्यक्ष और विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी ओम प्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में केक काट कर बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
जयंती समारोह में गर्ग ने कहा की आज राहुल गांधी की जयंती देश ही नहीं विदेशों में भी भारतीय प्रशंसक मना रहे हैं।
देश का प्रत्येक नाग़रिक हमारे नेता को उम्मीद की नई किरण के रूप में देख रहा है। देश में व्याप्त महंगाई, भ्रष्टाचार, नफ़रत और संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग से देश में नफ़रत जैसा माहौल बन गया है। इस कारण देश का हर वर्ग राहुल गाँधी के मोहब्बत की दुकान का ख़रीदार बनना चाहता है। इस अवसर पर गर्ग ने बताया की 23 जून को भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलीक़ार्ज़ुन खडगे और नेता राहुल गाँधी का पटना आगमन हो रहा है।
इसे लेकर सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के गोपालगंज से पटना सदाक़त आश्रम पहुंचने की संभावनाएं हैं। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अध्यक्ष इफ़्तिख़ार हैदर, प्रेम नाथ राय शर्मा, थावे प्रखण्ड अध्यक्ष रेयान अहमद, दिनेश कुमार माँझी, मंसूर आलम, इमामूल हक़, प्रमोद श्रीवास्तव, मुकेश कुमार,अनिल दुबे, हरिशंकर सिंह, राजकिशोर कुमार, शकील अहमद, ताहिर हुसैन, देवेंद्र पांडेय, महताब आलम, आसिफ़ इक़बाल, हरि मोहन तिवारी, इमरान आलम, दिनेश शाही, जावेद आलम, अफ़ाक ख़ान, ज़ुलाफ़िकार अली भुट्ट, सुरेंद्र कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।