Gopalganj: जदयू संगठन की मजबूती एवं विस्तार को लेकर प्रखंड स्तर पर प्रखंड कार्यकारिणी एवं पंचायत अध्यक्षों की होगी संयुक्त बैठक - जदयू विधान सभा प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश

बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव सह गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए जनता दल यूनाइटेड की तैयारी शुरू हो चुकी है.

जदयू के प्रदेश महासचिव सह गोरेयाकोठी विधानसभा प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के दिशानिर्देश पर पार्टी संगठन की मजबूती और विस्तार करने के उद्देश्य से सहारनपुर मंडल कार्यक्रम प्रभारी पूर्व विधान पार्षद सह प्रदेश महासचिव सतीश कुमार, सिवान के जिला अध्यक्ष चंद्र केतु सिंह, की निगरानी में 1 जून से 10 जून तक जिला कार्यकारिणी एवं प्रखंड अध्यक्षों की संयुक्त बैठक 11जून से 20 जून तक प्रखंड कार्यकारिणी एवं प्रखंड अध्यक्षों की होनी है।
  
21 जून से 30 जून तक पंचायतों में पंचायत कार्यकारिणी एवं बूथ अध्यक्षों की संयुक्त बैठक करनी है। जिसकी तैयारी हेतु समीक्षा बैठक सोमवार को गोरेयाकोठी प्रखंड में अमोद प्रियदर्शी के आवास पर 10 बजे से शुरू होगी बसंतपुर प्रखंड एवं लकड़ी नवीगंज प्रखंड की संयुक्त बैठक बसंतपुर बाजार के गाँधी आश्रम मे 2 बजे से प्रारंभ होगी। 

बैठक को जदयू प्रदेश महासचिव सह गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, सारण प्रमंडलीय कार्यक्रम प्रभारी पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार, जिला अध्यक्ष चंद्र केतु सिंह, राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद तिवारी, जिला उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया अमोद प्रियदर्शी, पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, मुर्तुजा अली कैसर, उमेश ठाकुर, पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ आशुतोष कुमार, नजमुल होदा , संदेश महतो, प्रखंड अध्यक्ष आजाद खां, बैजनाथ महतो शिवजी ठाकुर सहित प्रखंड कार्यकारिणी के सदस्य एवं पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।