Gopalganj: केन्द्र सरकार के खिलाफ पंद्रह जून को महागठबंधन करेगा महाधरना


गोपालगंज,  बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश

गोपालगंज जिले में जदयू कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ने किया। इस बैठक में सभी 6 विधान सभा के प्रभारी उपस्थित रहें। वहीं बैठक का मंच संचालन राज्य परिषद सदस्य अरविंद कुमार पटेल ने किया। 

जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभों को प्रखंड, पंचायत सहित बूथ तक जाना होगा एवं सीएम नीतीश कुमार की सभी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक देना होगा| आगामी 15 जून को प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय पर वर्तमान भाजपा नीति व केन्द्र सरकार के खिलाफ महाधरना देकर अपने माननीय नेता नीतीश कुमार जी की आवाज को दिल्ली तक पहुंचाना है।
  
साथ ही 2024 में अपने नेता को प्रधानमंत्री के रूप में प्रस्तुत करने को लेकर सुनिश्चित करने को भी कहा गया। इसके साथ ही कहा गया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व मे पूरा विपक्ष एकजुट होकर आगामी 23 तारीख को पटना में बैठक करने जा रहा है।उससे पहले हर एक प्रखंड में अपने अपने महागठबंधन के साथियों के साथ समन्वय बनाकर महाधरना को सफल बनाना है। 

बैठक में पूर्व विधान पार्षद सह सारण प्रमंडलीय प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि संगठन को वर्ष 2024 एवं 2025 के चुनाव को देखते हुए काफी मजबूत बनाना है। सभी विधानसभाओं में प्रखंड अध्यक्षों के साथ समन्वय बनाकर विधान सभा प्रभारियों के साथ बूथ स्तर तक मीटिंग करनी होगी। 

इस बैठक को संबोधित करते हुए बरौली विधानसभा के प्रभारी उमेश ठाकुर ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को सम्मान दिया है एवं उन्हें आगे बढ़ाया है। वहीं बैकुंठपुर के विधानसभा प्रभारी मुर्तुजा अली कैंसर ने कहा कि हम सभी को मिलकर संगठन को मजबूत करने पर विशेष बल देना है ताकि 2024 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक नई सरकार का गठन किया जा सके।
 
मौके पर विधानसभा प्रभारी भुवन पटेल, परशुराम ततवा, राघवेंद्र सिंह, जिला प्रवक्ता बृजकिशोर सिंह, ललन मांझी, मनोज तिवारी, राजू कुशवाहा, पप्पू सिंह, संजय सिंह, मुन्ना कुंवर, अभय पाण्डेय, मो तौहीद, अर्जुन आजाद, बुलेट सिंह, लालबाबू राम, डॉक्टर योगेश पटेल, मुन्ना अली, इबरार खान, राजेश सिंह, राजू कुशवाहा सहित कई जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे।