भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर कमिश्नर दयानिधान पांडे के निर्देश पर रविवार को भागलपुर से आये अधिकारियों की टीम ने मकंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में कराये गये तालाब के जीर्णोद्धार व लत्तीपाकर विषहरी स्थान के निकट अमृत सरोवर की जांच किया.
बताते चलें कि वार्ड नंबर आठ में पोखर जीर्णोद्धार के नाम पर सरकारी राशि की बंदरबांट कर ली गयी.जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने बीडीओ गोपालपुर सहित वरीय पदाधिकारियों को किया था.हालांकि उस समय किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी थी.परन्तु आयुक्त के निरीक्षण के बाद तालाब में एक बूंद भी पानी नहीं पाया गया.आसपास के लोग उसमें कूड़ा फेंकते पाये गये.
अमृत सरोवर निर्माण में भी राशि के उठाव के बावजूद एक बूंद पानी नहीं पाया गया. आठ जून को प्रभारी जिला पदाधिकारी सह डीडीसी कुमार अनुराग व दस जून को स्वयं आयुक्त दयानिधान पांडे ने दोनों तालाबों के निरीक्षण के बाद मनरेगा के डीपीओ, गोपालपुर के पीओ, जेई व पीआरएस पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. रविवार को अधिकारियो के निरीक्षण से हडकंप मच गया है.