Gopalganj: देशी व अंग्रेजी शराब के 538 टेट्रा पैक और तीस लीटर चुलाई शराब पुलिस ने किया जब्त, धंधेबाज हुए फरार



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश

गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस ने रात्रि गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 538 टेट्रा पैक और तीस लीटर चुलाई शराब बरामद किया है। जबकि शराब के धंधेबाज अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने पैठानपट्टी करामत मियां के पोखर के पास से 450 टेट्रा पैक देशी शराब और 88 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब कुल 538 टेट्रा पैक शराब बरामद किया। इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर तीन धंधेबाज फरार हो गए। इसके पश्चात पुलिस ने फुलुगनी पश्चिम टोला छठ स्थान के पास से 30 लीटर चुलाई शराब बरामद किया। जहां, पुलिस को देखकर एक तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया।

भागे हुए तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी गांव के सदीक मियां और नगर थाना के हरखुआ गांव के सोनू मांझी व मुन्ना चौधरी तथा सीवान जिला के बड़हरिया थाना के लकड़ी दरगाह गौसी हाता के रामबाबू साह के रूप में की गई है।
प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि फरार चारो तस्करों के विरुद्ध शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी की गई है। छापेमारी अभियान के दौरान एसआई धीरेन्द्र कुमार और एएसआई सुनील कुमार यादव सहित अनेक पुलिस के जवान शामिल थे।