गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
समीपवर्ती सीवान और गोपालगंज की सीमा से सटे एक अवर निबंधन कार्यालय में नन ज्यूडिशियल की निकासी कर अवैध बिक्री धडल्ले से की जा रही है. यह निबंधन कार्यालय बसन्तपुर बाजार में है और सीवान - मशरक मुख्य मार्ग पर स्थित है.
बता दें अवर निबंधन कार्यालय बसन्तपुर में महमद युसुफ नाम का एक व्यक्ति बीते कई सालों से कोषागार से नन ज्यूडिशियल स्टाम्प की निकासी कर अवैध बिक्री कर रहा है. अनाधिकृत रूप से नन जुडिशल स्टाम्प को सालों से बेंच कर सरकारी राजस्व को चूना लगा रहा है तथा इसके बेचें हुए स्टाम्प पेपर पर अवर निबंधन कार्यालय बसन्तपुर में अनेक फर्जी मुद्रांक लेखक व्यवहृत कराते हैं और वहां के निबंधक इसी फर्जी स्टाम्प पर रजिस्ट्रेशन करते आ रहे हैं।
महम्मद युसुफ जिस स्टाम्प को जरूरतमंदों के हाथों बेचता है उसपर निडरता से अपना नाम महम्मद युसुफ लिख देता है और अपना फर्जी लाइसेंस नम्बर 18/58 का मुहर भी लगा देता है. मजे की बात तो यह है कि महम्मद युसुफ का आधार नम्बर 444131171543 है और उसके आधार कार्ड में उसकी जन्म तिथि 02/10/1972 अंकित है। यानी जिस समय का उक्त लाइसेंस 18/58 निर्गत किया गया था, उस समय बेचने वाले महम्मद युसुफ का जन्म हुआ ही नहीं था। यानी लाइसेंस नम्बर 18/58 महम्मद युसुफ की पैदाइश से चौदह साल पहले का है.
आखिर सवाल यह है कि इस लाइसेंस नम्बर का उपयोग किन परिस्थितियों में किया जा रहा है और स्टाम्प की कैसे अवैध निकासी हो रही है. यह पूर्णतः जांच का विषय है। यद्यपि अवैध तरीके से स्टाम्प बिक्री करने वाला महम्मद युसुफ आज भी इस गोरखधंधे में लगा हुआ है और उसे जरा भी संकोच नहीं है।