Gopalganj: 250 लीटर से अधिक शराब के साथ चार तस्कर धराए, भेजे गए जेल



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बथुआ मीरगंज सड़क पर बथुआ पोखरा के समीप एक पिकअप और एक बाइक से 288 पीस 8PM विदेशी शराब की बोतलें बरामद किया है।

8 पीएम शराब की मात्रा लगभग 51 लीटर और बरामद 1100 पीस ऑफिसर चॉइस, जिसकी मात्रा तकरीबन 99 लीटर (कुल मात्रा 250.56 लीटर) शराब के साथ पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्करों में चंद्रभूषण चौधरी, पिता ग्राम जमदाहा, कमलेश कुमार सिंह, ग्राम चकभैरव दोनो थाना जमदाहा तथा सुशील कुमार, ग्राम दिघीकला पूर्वी, थाना सदर तीनो जिला वैशाली एवं सुभाष कुमार, ग्राम सिरसा विरन थाना लालगंज जिला वैशाली को गिरफ़्तार किया गया है।

पुलिस ने इनके वाहन तथा शराब को जब्त करने के बाद चारो गिरफ्तार व्यक्तियों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।