गिरिडीह
भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महाजनसंर्पक अभियान के तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमण को लेकर झंडा मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को लेकर मंच सजकर तैयार हो गया। कुछ ही देर में राष्ट्रीय अध्यक्ष का गिरिडीह आगमण होने के बाद मंच से गिरिडीह व कोडरमा लोकसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस जनसभा में भाजपा के संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, बोाकरो विधायक विंरची नारायण, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, जमुआ विधायक केदार हाजरा, बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो, पूर्व सांसद रविंद्र पांडे, रविंद्र राय, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी समेत कई जिलों के जिलाध्यक्ष का जुटान होने लगा। इस दौरान आयोजन स्थल की सुरक्षा में जिला पुलिस बल के जवान तैनात थे, तो जेपी नड्डा के साथ आए एनएसजी कमांडो भी आयोजन स्थल में मुस्तैद दिखे।
इधर सभा स्थल पर पहुंचने के लिए जिले के नेता अपने समर्थकों के साथ निकल गए है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकांत, ओबीसी नेता विनय सिंह, जिला महामंत्री संदीप डंगायच, विभाकर पांडेय, दिलीप वर्मा सहित अन्य नेता अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंच रहे है।