गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले मे अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की धूम है. शहर से लेकर गांवो तक योगाभ्यास का सिलसिला जारी है. योगाभ्यास, प्राणयाम के प्रति ग्रामीण इलाके मे भी लोगों मे ललक जगी है. काफी संख्या में ग्रामीण योगासन और प्राणायाम के प्रति सजग और सहज हुए हैं. बच्चे, बूढे एवं युवा वर्ग के लोग प्रतिदिन योगाभ्यास कर स्वंय को स्वस्थ रखने का गुर सीख रहे हैं.
जिले के सिरसामानपुर पंचायत के काली मंदिर के पास प्रतिदिन अहले सुबह सैकड़ों छात्र छात्राओं, युवा और बुजुर्गों का जमावड़ा होता है और वे योगाभ्यास, प्राणायाम सीख कर स्वंय को स्वस्थ बना रहे हैं. वही योगाभ्यास के क्षेत्र मे भारत को विश्वगुरू बनाने की कवायद में ग्रामीण विमलेश कुमार बीटू और सुदामा सिंह अपनी महती भूमिका भी निभा रहे हैं. जलनीति, सूतनीति, कपाल भांति, अनुलोम विलोम, सूर्यनमस्कार आदि अनेक प्रकार के योगाभ्यास का ज्ञान बांट कर लोगों को लाभान्वित कर रहे हैं.
योगाभ्यास और प्राणायाम से कई स्वस्थ भी बन गये हैं. सिरसा गांव के अनिल कुमार कहते हैं कि झुककर कुछ उठाने मे उन्हे काफी तकलीफ होती थी .परन्तु जबसे उन्होने योगाभ्यास, प्राणायाम करना शुरू किया है; सारी दिक्कतें दूर भाग गयी हैं.