Giridih: हेमंत सरकार की नाकामी और मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने 22 जून को ही गिरिडीह आएंगे जेपी नड्डा - अन्नपूर्णा देवी




गिरिडीह

गिरिडीह बीजेपी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में फेरबदल की जानकारी दी है. मंगलवार को पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी व राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम प्रभारी सह बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम 22 जून को दोपहर 3 बजे था और अब उनका कार्यक्रम सुबह दस बजे है.

जेपी नड्डा 22 जून को ओडिशा के कालाहांडी से रांची पहुंचेंगे और रांची से हेलीकॉप्टर के जरिए गिरिडीह एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोनों नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल ने देश की जनता को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है और इस क्षण को जनता तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गिरिडीह आ रहे हैं.

पिछले नौ सालों में देश ने तरक्की की है तो झारखंड पिछले चार सालों में उसी बदहाली में आगे बढ़ रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 साल की उपलब्धियां लेकर जनता के बीच आ रहे हैं तो हेमंत भी सरकार की नाकामी से जनता को अवगत कराएंगे. पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव समेत कई नेता शामिल हुए.