Giridih: बबलु मोदी हत्याकांड मामले में ज्योति देवी को चंदवारा पुलिस ने बिरनी से किया गिरफ्तार, ले गई अपने साथ



बिरनी, गिरिडीह 
रिपोर्ट : पिंकू वर्मा 

बबलु मोदी हत्याकांड कांड मामले में रविवार की सुबह चंदवारा पुलिस ने बबलु मोदी की पत्नी ज्योति देवी को बिरनी के बंगराखुर्द मायके से गिरफ्तार कर बिरनी थाना ले गई। बिरनी थाना में पूछताछ के बाद उसे चंदवारा थाना ले जाया गया है। 

जानकारी के अनुसार कोडरमा के चंदवारा थाना अंतर्गत पिपराडीह रेलवे ट्रैक पर 30 अप्रैल 23 को बबलु मोदी की रहस्यमय ढंग से हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। घटना के बाद कांड संख्या 32/2023 अंकित कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी। इस सम्बंध में अब तक बबलु मोदी की पत्नी से चंदवारा पुलिस कई बार पूछताछ कर चुकी है, लेकिन हत्यारे का अब भी खुलासा नही हो पाया है। इसी क्रम में आज ज्योति देवी को अपने साथ ले जाया गया है।