गिरिडीह
गिरिडीह सदर प्रखंड के बन्दरकुप्पी में रविवार को दोपहर को अचानक मौसम में हुए बदलाव के साथ ही जोरदार गर्जन के साथ वर्षा हुई।
जिससे लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत तो जरूर मिली लेकिन बंदरकुप्पी चौक के पास रहने वाले इदरीश आलम के घर के समिप महुआ पेड़ में अचानक ठनका गिरने से उसकी 13 वर्षीय बेटी सबाना प्रवीण चपेट में आई गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस क्रम में उसकी माँ भी घायल हो गई।
घटना से मर्माहत परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पालमो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द यादव व वार्ड सदस्य सुरेश राय ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया।