Giridih: बकरीद को लेकर नगर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश


 
गिरिडीह

आगामी 29 जून को मनाए जाने वाले बकरीद के त्योहार को देखते हुए गिरिडीह नगर थाना में शांति समिति की एक बैठक प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी आर एन चौधरी, यातायात थाना प्रभारी पी रंजन उरांव, लड्डू खान, इरशाद अहमद वारिस, राजू खान, नुरुल होदा, कृष्णा सिन्हा आदि उपस्थित थे। बैठक के दौरान जहां एक नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए गया। वहीं वार्ड पार्षदों के द्वारा निगम के अधिकारियों पर साफ सफाई सहित अन्य समस्याओं को लेकर कोई ध्यान नही देने की बात कही गई।

बैठक के दौरान नगर थाना प्रशिक्षु आईएएस, डीएसपी संजय राणा व थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने कहा कि बकरीद हो या कोई ओर सभी लोगों को मिलजूलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। कहा कि सभी संप्रदाय के लोग मिल जुल कर व शांति पूर्वक माहौल में बकरीद का त्यौहार मनाए। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना के बाबत जानकारी मिलती है तो तो इसकी सूचना तुरंत नगर थाना पुलिस प्रशासन को दे। कहा कि पुलिस प्रशासन सभी तरह की समस्याओं से निपटने को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद हैं।