Deori: मवेशी से चकमा खाकर पलटा आम लदा बोलेरो पिकप, चालक उपचालक सुरक्षित



देवरी, गिरिडीह

पश्चिम बंगाल मालदा से आम लेकर पहाड़पुर फतेहपुर गया बिहार जा रही एक बोलेरो पिकप देवरी थाना क्षेत्र के चतरो खिजुरी मुख्य मार्ग स्थित तुलसी अहरी के पास एक मवेशी से चकमा खाकर पलट गई। 

हालाकि इस घटना से हताहत की कोई खबर नहीं है चालक व उपचालक दोनो सुरक्षित है किंतु एक बड़ा हादसा होते होते टला। इधर सूचना मिलते ही देवरी थाना पुलिस पहुंची और सड़क से  पिकप हटाने तथा आम को सुरक्षित खाली कर दूसरे गाड़ी में लोड करवाने में जुट गई है। 

वहीं उक्त घटना को लेकर जब चालक सुजीत कुमार और उपचालक संतोष कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अचानक कुछ मवेशी सामने दौड़कर आ गया जिसे बचाने के क्रम में ये हादसा हुई।