Giridih: आजाद नगर में गिरा विद्युत प्रवाहित तार, बाल बाल बचे लोग


 
गिरिडीह

प्रवाहित केवल तार टूटकर गिर गया। जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। क्यांकि तार के टूटकर गिरने के बाद जमीन से टकराते ही शॉर्ट सर्किट होने लगा। तार गिरने से आजाद नगर, खलासी मोहल्ला, मुस्लिम बाजार, बुलाकी रोड, बीबीसी रोड में बिजली चली गई। 

हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही माले नेता राजेश सिन्हा, नौशाद अहमद चांद व तसाज हसन मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग के एसडीओ को सूचना देते हुए लाईन कट करवाया। 

मौके पर माले नेताओं ने कहा कि दो दिन पूर्व ही उन्होंने विद्युत विभाग के नाम ज्ञापन देते हुए शहर के सभी जर्जर तारों को बदलने की मांग की है। कहा कि गिरिडीह में जहा एक ओर बिजली की जहां लचर व्यवस्था है वहीं जर्जर तार होने के कारण आए दिन तार टूटने की समस्या सामने आ रही है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।