गिरिडीह
बकरीद त्यौहार के मद्देनजर शहरी क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को सदर एसडीएम विशालदीप खलको के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाली गई। एसडीएम के अलावे फ्लैग मार्च में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान समेत काफी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे।
फ्लैग मार्च की शुरुआत बड़ा चौक से की गई और शहरी क्षेत्र के मुस्लिम बाजार, पदम चौक, कालीबाड़ी चौक, मकतपुर चौक, टावर चौक, अंबेडकर चौक, नेताजी चौक आदि इलाकों का भ्रमण किया गया। इस दौरान एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने आम लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में ईद त्योहार मनाने की अपील की।
मौके पर एसडीएम व एसडीपीओ ने मुस्लिम समाज के लोगों को बकरीद त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपसी भाईचोर और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए। किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से बकरीद त्योहार को लेकर मुकम्मल तैयारी की गई है।
सभी थाना में शांति समिति की बैठक आहूत हो चुकी है वहीं सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहने का निर्देश दिया जा चुका है। बताया कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस की तैनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में जवानों के साथ साथ मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की जाएगी।