गिरिडीह
सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार को औद्योगिक क्षेत्र के कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ एनआईपी के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे. विधायक सोनू ने रानीडीह, भोरंडीहा, अजीडीह और उसरी नदी का निरीक्षण करते हुए एनआईपी के पदाधिकारियों को नए छठ घाट के निर्माण का निर्देश दिया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को विधायक निधि की राशि से पूरा किया जाएगा. उनकी कोशिश है कि इन छठ घाटों को आगामी पूजा के पूर्व ही पूरा कर लिया जाए. ताकि छठव्रतियों को कोई परेशानी नहीं हो. इस दौरान विधायक ने अजीडीह में ही एक नए खेल मैदान के निर्माण कराए जाने की भी बात कही. खेल मैदान का निर्माण डीएमएफटी फंड से कराने का विधायक ने एलान किया.