Giridih: शहर के कई युवाओं को भाजपा ने किया सम्मानित, लोगों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक द्वेष नहीं फैलाने का किए अपील


गिरिडीह

स्थानीय भाजपा इकाई ने सनातन धर्म और पीएम मोदी के नौ साल के सफल कार्यकाल से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों को आम लोगों तक पहुंचाने वाले कई युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए सम्मानित किया. रविवार को परिसदन भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे व पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने ऐसे ही कई युवाओं को भगवा वस्त्र पहनाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया.

इन युवाओं को सम्मानित करते हुए पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सनातन धर्म और पीएम मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले ऐसे सभी नकारात्मक विचारों वाले पोस्ट से सावधान रहें. इस अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल युवाओं ने कहा कि उनकी ओर से यह अभियान जारी रहेगा, हालांकि इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल विशेष के लोगों से मिल रही लगातार धमकियों को देखते हुए अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई.

युवाओं की इन चिंताओं को लेकर जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें सामाजिक नफरत फैलाने वाली पोस्ट से सावधान रहने की जरूरत है. ताकि बिना किसी विवाद के सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ पीएम मोदी के बेमिसाल कार्यकाल को सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाया जा सके. इसके बाद भी अगर उन्हें किसी तरह की धमकी मिलती है तो पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी। इस सम्मान कार्यक्रम में जिला महामंत्री संदीप डंगाईच, सुभाष सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नुकांत, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, ओबीसी मोर्चा के रंजीत बरनवाल, ज्योति शर्मा, समरदीप कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, नरेंद्र सिंह, मोतीलाल, संजीत सिंह समेत कई मौजूद थे.