Giridih: बिरनी नाबालिग छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की हुई पुष्टि, मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा



गिरिडीह

गिरिडीह जिले अंतर्गत बिरनी थाना क्षेत्र के बैदापहरी गांव की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म व हत्या के मामले का गिरिडीह पुलिस सोमवार तक खुलासा कर सकती है. फिलहाल पुलिस आरोपी कैफ को चार दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। नाबालिग छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस को मिल गई है। इससे पुलिस को कई इनपुट मिले हैं। पुलिस ने सैंपल को जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेज दिया है। अब इस रिपोर्ट के आने का इंतजार है।

मिली जानकारी के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में छात्रा के साथ रेप की पुष्टि हुई है न कि गैंगरेप की. रिपोर्ट में उसकी मौत की वजह बताई गई है, लेकिन पुलिस फिलहाल मौत की वजह बताने से इनकार कर रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो उसे रिमांड पर लेने और अब तक हुई पूछताछ के आधार पर मुख्य आरोपी कैफ ने कई बातों का खुलासा किया है.

पुलिस सूत्र संकेत दे रहे हैं कि पुलिस थोरिया गांव के उस कुएं के मालिक कुर्बान अंसारी से भी पूछताछ कर सकती है. जिसके कुएं से नाबालिग छात्रा को निकाला गया, क्योंकि उसे कुएं से निकालने के बाद उसका चाचा अपनी नाबालिग भतीजी को कपड़े बदलने के लिए बाइक पर बैठाकर ले गया था और उस समय नाबालिग छात्रा के साथ उसकी सहेली रुखसाना भी थी. 

एक ओर इसकी पुष्टि बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम ने की, वहीं दूसरी ओर नाबालिग छात्रा के पिता ने भी कहा कि छात्रा की चाचा ने रुखसाना की मदद से अपनी भतीजी को बाइक से ले जाने के लिए बात को कहा. जबकि कुएं के मालिक कुर्बान अंसारी ने दावा किया था कि नाबालिग लड़की के साथ गांव की ही एक लड़की और उसकी दोस्त तमन्ना बाइक पर बैठे थे. लिहाजा मामले को पेचीदा होते देख अब पुलिस शायद कुएं के मालिक कुर्बान से पूछताछ कर सकती है.