Giridih: वन विभाग की टीम ने तिसरी में ढिबरा लदा ट्रैक्टर किया जब्त, वन अधिनियम के तहत की जा रही है कार्यवाही



तिसरी, गिरिडीह

तिसरी वनविभाग की टीम ने शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर तिसरी थाना क्षेत्र के जमामों के समीप एक अवैध ढिबरा लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। जब्त ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम अपने साथ गावां वन परिसर कार्यालय ले आई है।

मिली जानकारी के अनुसार तिसरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से ढीबरा का अवैध तस्करी ट्रैक्टर के माध्यम से तराई, जमडार सहित अन्य इलाकों में किया जा रहा है। वन विभाग को इसकी लगातार जानकारी मिल रही थी। इसी क्रम में शुक्रवार को देर रात वन विभाग की टीम को तिसरी से एक अवैध ढिबरा लदा ट्रैक्टर जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। 

सूचना मिलने के पश्चात वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, जिसे वह अपने साथ गावां स्थित वन परिसर कार्यालय ले आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर तिसरी निवासी संतोष गुप्ता का बताया जा रहा है। साथ ही वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

छापेमारी में मुख्य रूप से प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी अभिमित राज, वन उप परिसर पदाधिकारी मुकेश दास, दिनेश दास, रवीश कुमार, नीरज पांडेय, राहुल कुमार, बमशंकर वर्मा, पबिंदर गुप्ता आदि शामिल थे।