Gopalganj: विभिन्न अंचलों में कार्यरत ऑपरेटरों का लापरवाही के कारण 20% तनख्वाह कटा



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

गोपालगंज जिले के जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी द्वारा आज समाहरणालय कार्यालय कक्ष में विस्वान से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सी . डब्लू .जे .सी . एवं एम .जे .सी .टाईटल सूट, आर ओ आर की प्रगति,  दाखिल खारिज(काल बाधित), एवं अभियान बसेरा-2 की प्रगति की समीक्षा सभी अंचल अधिकारियों के साथ की गयी।
     
बैठक में जिला पदाधिकारी डाक्टर नवल किशोर चौधरी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी अंचल अधिकारी सी डब्ल्यू जे सी एवं एम जे सी की लंम्बित मामले शनिवार तक क्लोज करें. जिसका अनुपालन नहीं हो सका है और इसे बुधवार तक हर हाल में क्लोज करनें के लिए निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि इसमें जो भी कठिनाइयां आ रही हैं, उसे अंचल अधिकारी अपने स्तर से स्वयं या सरकारी अधिवक्ता से संम्पर्क कर निस्तारण कराएं। यह उनकी जबाबदेही है ।
     
ऑनलाइन दाखिल खारिज, आर ओ आर और आरटीपीएस की समीक्षा के क्रम में ऑपरेटर द्वारा बरती गई शिथिलता के कारण जिले का ग्राफ डाउन हुआ है। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कुचायकोट ,भोरे ,बरौली, माझा ,सिधवलिया ,बैकुंठपुर ,उचकागांव ,गोपालगंज और विजयीपुर के ऑपरेटर के वेतन से 20 प्रतिशत की कटौती की जाए। साथ ही अंचल अधिकारी कटेया के यहां लंम्बित मामलों को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा गया कि आवश्यकता पड़ी तो सभी अंचल कर्मियों को जिला मुख्यालय में बुलाकर कार्य पूर्ण करवाया जाएगा।
         
टाइटल सूट के संबंध में सीओ कुचायकोट को निर्देश दिया गया कि क्षेत्रवार कितना केस है ,उसे कर्मचारीवार कार्य आवंटित करें। सभी सीओ को कड़ी चेतावनी देते हुए सी डब्ल्यू जे सी एवं एम जे सी और सिविल वाद में विरुद्ध आदेश पारित होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सभी अंचल अधिकारी के समक्ष होने वाली तकनीकी समस्याओं का निदान सरकारी अधिवक्ता के साथ वार्ता करा कर निस्तारण कराया गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि कोई अंचल अधिकारी अतिक्रमण संबंधी वाद का निपटारा करते हैं तो उसके निष्पादन की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है। आवश्यकता अनुसार पुलिस बल प्राप्त कर अतिक्रमणमुक्त करायें।
     
इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिस अंचल में आरटीपीएस शाखा की इनवर्टर बैटरी खराब हो चुकी है ,उसे तत्काल बदलवा लें, जिससे कार्य बाधित ना हो। संबंधित बैठक में अपर समाहर्ता सुनील कुमार ,भूमि सुधार उप समाहर्ता -सह-स्थापना उप समाहर्ता वीरेंद्र कुमार ,वरीय उप समाहर्ता -सह -विधि शाखा प्रभारी रूपा रानी एवं सरकारी अधिवक्ता उपस्थित थे।