जमुआ, गिरिडीह
मंगलवार को जमुआ बीडीओ अशोक कुमार ने प्रखंड सभागार में सप्ताहिक समीक्षा बैठक किया। मौके पर पंचायत स्तर के सभी विभागों के कर्मी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में बीडीओ ने उपस्थित कर्मियों को पंचायत में जिसका एबीपीएस अपडेट नहीं है, वैसे मजदूरों का अकॉउंट (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) पोस्ट ऑफिस में खोलवाने या बैंक में मजदूरों का आधार सिडिंग करने का सख्त निर्देश दिया गया। वहीं पोस्टल विभाग को पत्र निर्गत कर पंचायतों में केम्प लगा कर मनरेगा मजदूरों का अकॉउंट पोस्ट ऑफिस में खोलने का निर्देश दिया गया है। साथ ही संबंधित कर्मियों को केम्प में पहुंच कर खाता खोलवाने हेतु पंचायतों में प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही बैठक में खेल मैदान, बिरसा मुंडा आम बागवानी, जल दूत, दिदी बाड़ी, पीएम आवास सहित कई अन्य योजनाओं का बारी बारी से समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान बीडीओ ने सभी मॉड्यूल में शत प्रतिशत प्रोग्रेस करने का निर्देश देते हुए कहा कि जो पंचायत अपना लक्ष्य को पूरा नही करेंगे, वैसे कर्मियों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
मौके पर बीपीओ संजय चौधरी, पंचायती राज के बीसी नीरज कुमार, सहायक अभियंता सुभाष दास, कनिये अभियंता, हिमांशु शेखर, युधिस्ठिर मंडल, नरेश दास, उत्तम कुमार, पंचायत सचिव नुनूलाल दास, दिनेश हाज़रा सहित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनिय अभियंता, बीएफटी आदि उपस्थित थे।