गावां, गिरिडीह
गावां-पटना मुख्य मार्ग स्थित थाना मोड़ के समीप मंगलवार को एक बिचाली लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में किसी प्रकार का जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ किंतु ट्रैक्टर पलटने से उक्त मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इधर, घटना की सूचना के बाद पहुंची गावां पुलिस द्वारा पलटा ट्रैक्टर को मुख्य मार्ग से हटाया गया, जिसके बाद जाम में फंसी गाडियां निकल सकी और मार्ग में यातायात का पुनः संचालन होना शुरू हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सतगावां थाना क्षेत्र के बासोडीह से ट्रैक्टर में पांच हजार हंटिया बिचाली लाद कर गावां थाना क्षेत्र के पंडरिया ले जाया जा रहा था। इसी दौरान गावां थाना मोड़ के समीप तीखा टर्निंग होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई और सारा बिचाली मुख्य मार्ग पर बिखर गया। घटना के कारण दो घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही और यातायात बाधित रहा।